शिक्षा की गुणवत्ता से समझौता नहीं:जिलाधिकारी

0
42









शिक्षा की गुणवत्ता से समझौता नहीं:जिलाधिकारी
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):हापुड कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का गुरुवार को आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय ने की।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम तथा शिक्षा विभाग के डायट से उप प्राचार्य ज्योति दीक्षित,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रीतु तोमर सहित समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक एवं विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में चर्चा के बिंदु निम्नवत थे। ऑपरेशन कायाकल्प, गुणवत्ता शिक्षा, बालिका शिक्षा, मध्याह्न भोजन, यू डायस प्लस, पी एम श्री विद्यालय एवं आर टी ई के अन्तर्गत अलाभित एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों का नवीन सत्र में नामांकन प्रक्रिया।
जिसमें ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत जिलाधिकारी द्वारा 19 पैरामीटर के गैप को जल्द से जल्द पूरा करने हेतु निर्देश दिए। ग्राम पंचायत निधि से सबसे पहले विद्यालयों में कार्य कराया जाए। कोई भी निर्माण कार्य अद्योमानक नहीं होना चाहिए। गुणवत्ता शिक्षा में शिक्षक उपस्थिति के अतिरिक्त समस्त पंजिकाओं में डिजिटल कार्य किया जाए। इस हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी रणनीति बनाकर कार्य कराएं। समस्त विद्यालयों में शिक्षा गुणवत्ता का स्तर उच्च हो जो शिक्षक बार बार मॉनिटरिंग में शिक्षण कार्य में लापरवाही करते हुए मिले उन पर कार्यवाही की जाए।
छात्र उपस्थिति कम पायी गयी जिसमें प्रगति हेतु निर्देश दिये। सभी नवीन नामांकन का डिजिटल पंजिका में अंकन एवं प्रोन्नत छात्रों को सत्यापित किया जाए।
जनपद के समस्त अधिकारियों के निरीक्षण की लिए ऑफ लाइन फॉर्मेट गुणवत्ता शिक्षा के लिए दिया जाए, ए0आर पी चयन प्रक्रिया जल्द पूर्ण की जाए। निःशुल्क पुस्तक विद्यालयों में समय से पहुंचाई जाएं।पीएम श्री विद्यालय समस्त क्रियाकलाप उत्कृष्टता के साथ संपन्न कराएं जाए। इन्हीं समस्त निर्देशों के साथ जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का समापन किया गया।

हापुड़ में गाड़ियों पर कराएं पीपीएफ, सेरेमिक कोटिंग आदि: 9759684646






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here