
गढ़: आस्था के नाम पर रौब व स्टंटबाजी, हाइवे को घेरकर बनें जाम का कारण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में आयोजित कार्तिक पूर्णिमा मेले में आस्था के नाम पर कुछ लोग स्टंटबाजी और दबंगई कर रहे हैं। सड़क को पूरी तरह घेर कर जाम का कारण बन रहे हैं। ऐसे में हादसे की पूरी संभावना बनी हुई है। पुलिस-प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं है जो कि बेखौफ सड़कों पर नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर रील बना रहे।
हापुड़ से गढ़मुक्तेश्वर के रास्ते पर गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में सड़क के बीच दौड़ती भैंसा बग्गी के पीछे चल रही काले रंग की गाड़ी में सवार युवक ने मुख्य लेन में चल रही स्विफ्ट गाड़ी पर स्टंट बाजी करने वालों की वीडियो बनाई। हाईवे को घेरकर इस तरह सड़क पर रौब दिखाने वालों के कारण राहगीरों को भी काफी ज्यादा परेशानी हुई। लोगों ने कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई है।
दूल्हा-दुल्हन की धमाकेदार एंट्री, हल्दी-मेहंदी की सजावट व कैटरिंग के लिए संपर्क करें: 8439122080

























