
हापुड़: फ्रीगंज रोड पर साफ पानी की बर्बादी देख लोगों ने जताई नाराजगी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की फ्री गंज रोड पर स्थित ज्ञानलोक और कचहरी के बीच पानी की बर्बादी होने पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। सैकड़ों लीटर पानी नाली में बहकर बर्बाद हो गया जिससे लोगों ने चिंता जाहिर की है और पानी के संकट को लेकर लोगों को चेताया है। मामला बुधवार की रात का है जब स्टेशन से तहसील चौपला जाने वाले रास्ते पर एक पानी की टोंटी से साफ पानी बर्बाद होता दिखाई दिया। पानी की बर्बादी को देख राहगीरों ने चिंता ज़ाहिर की और पानी की बर्बादी रोकने की मांग उठाई।
दिवाली, भाईदूज व शादी पर बजट में तैयार कराए गिफ्ट हैंपर: 8267052526 या 8882657514

























