
बाबूगढ़: बेडरूम में घुस आया पांच फीट लम्बा सांप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपेड़ा में स्थित एक मकान में बुधवार को पांच फीट लंबा सांप देख परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत वन विभाग को मामले से अवगत कराया। मामले की जानकारी मिलने पर हापुड़ के फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांडपाल ने टीम का गठन किया। इसके बाद वनकर्मी रविवार मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के पश्चात आखिर पांच फीट लंबे रेट स्नेक सांप को पकड़ने में सफलता हासिल की।
गांव उपेड़ा में परिजन अपने घर में मौजूद थे। तभी उन्हें हल्की सी आवाज की आहट हुई। जब उन्होंने गौर से सुना और टांड़ पर झांका तो उनके होश उड़ गए। टांड़ पर करीब 5 फीट लंबा रेट स्नेक सांप बैठा हुआ था जिसके बाद वन विभाग ने कड़ी मेहनत के पश्चात सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।

























