
मकान में निकला स्पेक्टिकल कोबरा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव रमपुरा में बुधवार को एक मकान में स्पेक्टिकल कोबरा निकल आया जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए। मामले की जानकारी मिलने पर सर्प मित्र सतेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे जिन्होंने कड़ी मशक्कत पश्चात स्पेक्टिकल कोबरा को पकड़ा और उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार मामला बुधवार का है जब गांव रमपुरा स्थित एक मकान में अचानक लोगों ने करीब साढ़े तीन फीट लंबा स्पेक्टिकल कोबरा देखा। सांप को देख कर सभी के होश उड़ गए। मामले की जानकारी मिलने पर सर्प मित्र सत्येंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे और कड़ी मेहनत के पश्चात आखिर सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
चांदनी कलेक्शन लेडीज के लिए लाया है प्रीमियम आर्टिकल्स, 350 रुपए से कुर्तियां शुरू: 9997620077

























