हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सड़क सुरक्षा माह 01.01.2025 से 30.01.2026 तक है जिसके तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस क्रम में एआरटीओ विभाग ने बिना फिटनेस, बिना बीमा, एनजीटी के नियमों का उल्लंघन कर रहे 10 वाहनों को निरुद्ध किया तथा बिना हेल्मेट, बिना सीट बेल्ट वाहन चलाते समय मोबाईल फोन के प्रयोग करने वाले 46 लोगों का चालान किया गया। साथ ही वाहनों पर रिफलेक्टर भी लगाए।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR
