हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक सड़क हादसे के दौरान बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस ने अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया जबकि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मामला शुक्रवार का है जो पिलखुवा के मसौता कट के पास बाइक पर सवार होकर दो लोग कहीं जा रहे थे। तभी पीछे से आए एक सीमेंट मिक्सर टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार दोनों सड़क पर गिर पड़े। इस दौरान बाइक क्षतिग्रस्त हो गई जबकि बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक पर सवार अन्य युवक हादसे के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को भी कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच जारी है।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214
