संदिग्ध परिस्थितियों में व्यापारी की मौत, शव पीएम को भेजा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के मेरठ मार्ग निवासी 38 वर्षीय व्यापारी अभिषेक कुमार की शनिवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह दुकान से उठकर घर में अपने कमरे में चले गए। कुछ देर बाद कमरे से उल्टी करते हुए बाहर आए तो परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पीएम को भेजा है।
अभिषेक गढ़ में ही मेरठ मार्ग पर हार्डवेयर का काम करते थे। शनिवार को रोज की तरह दुकान पर बैठे हुए थे। कुछ देर बाद दुकान छोड़कर घर में अपने कमरे में चले गए जहां उन्हें उल्टी हुई जिसके बाद वह बाहर आए तो परिजन परेशान हो गए। अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण का पता चल सकेगा।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
