हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान चेन लूटने के दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है जिसके पैर में गोली लगी है। घायल अवस्था में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे जेल भेज दिया। ज्ञात हो की 29 अप्रैल को चेन लूट की घटना सामने आई थी। मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित था।
जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ नगर पुलिस ने शनिवार को चैकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में 25,000/- रुपये के पुरुस्कार घोषित बदमाश को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा मय जिन्दा/खोखा कारतूस, चैन बेचकर प्राप्त 20,300/- रुपये नकदी व एक बिना नम्बर प्लेट की एक्टिवा बरामद हुई है। प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार/घायल बदमाश ने अपना नाम अमित पुत्र इमरत निवासी सैदपुर इम्मा थाना असमौली जनपद सम्भल बताया है जिस पर पुलिस अधीक्षक हापुड़ द्वारा 25,000/- रुपये का पुरुस्कार घोषित किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध विभिन्न जनपदों में चैन स्नैचिंग, हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट आदि अपराधों के करीब 02 दर्जन अभियोग पंजीकृत है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।