हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार को निकली खिलखिलाती धूप से लोगों को सर्दी से राहत मिली। जबकि गुरुवार की सुबह व बुधवार की रात हुई बारिश से लोगों को ठंड का सामना करना पड़ा था जबकि शुक्रवार को धूप खिलने से लोगों ने थोड़ी चैन की सांस ली। लोग घरों की छतों व सड़कों पर निकले और धूप सेकी। शनिवार को संभावना है कि बादल छाए रहेंगे और अगले हफ्ते गुरुवार को बारिश होने की संभावना है।
यदि मौसम की बात करें तो मंगलवार की रात हुई तेज बारिश के बाद शुक्रवार को चटक धूप निकल आई। चटक धूप खिलने से लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिली। शुक्रवार को दिन में अधिकतम तापमान 19 डिग्री तो न्यूनतम तापमान करीब 8 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। संभावना है कि शनिवार को बादल छाए रहेंगे और साथ ही अगले गुरुवार को जनपद हापुड़ में बारिश होगी।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
