श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों ने ली शपथ
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति के चुनाव में जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों ने शुक्रवार को श्री चंडी मंदिर के परिसर में मां चंडी महारानी के समक्ष जिम्मेदारी का अनुपालन करने और दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करने की शपथ ली। चंडी मैया के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। इस अवसर पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों तथा कार्यकारिणी सदस्यों का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रधान पद पर जीत हासिल करने वाले संजय गुप्ता ने कहा कि आने वाले तीन वर्षों में सफलता के नए आयाम स्थापित करेंगे। कोई भी श्रद्धालु उन्हें किसी भी समय सुझाव भेज सकता है। वही मंत्री पद पर जीत हासिल करने वाले मोहित जैन अचार वालों ने कहा कि चंडी महारानी के आशीर्वाद से उन्हें एक बार फिर सेवा का मौका मिला है। आने वाले तीन वर्षों में चंडी धाम को ऊंचाइयों के शिखर पर ले जाएंगे।
ज्ञात हो कि श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति के चुनाव रविवार को हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित एसएसवी इंटर कॉलेज में संपन्न हुए। इसके पश्चात मतगणना हुई जिसमें प्रधान पद पर संजय गुप्ता टायर वाले, उप प्रधान पद पर लोकेश गुप्ता, मंत्री पद पर मोहित जैन अचार वाले, उप मंत्री पद पर अंकुर कंसल, कोषाध्यक्ष पद पर संजीव विजय गुप्ता, लेखा निरीक्षक पद पर दीपक गर्ग ने जीत हासिल की जबकि कार्यकारिणी के 15 सदस्यों में संदीप अग्रवाल गोयल स्वीट्स, करुण कंसल, योगेश सिंघल, गोपाल अग्रवाल, आदित्य गोयल, मनीष गर्ग, अंकित कंसल, आशुतोष रस्तोगी, वैभव गुप्ता, अंकित गर्ग, अंकुर जिंदल, देवेश शर्मा, नितिन कुमार तथा जय भगवान शर्मा पिंटू ने जीत हासिल की। विजयी पदाधिकारियों तथा कार्यकारिणी सदस्यों ने शपथ ली। इस अवसर पर श्री चंडी मंदिर पालकी सेवा समिति रजि. के संस्थापक महंत रविंद्र पोपट आदि उपस्थित रहे।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
