बाबूगढ़: हादसा देखने के दौरान हुआ एक और एक्सीडेंट, तीन चोटिल
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के उपेड़ा बाईपास के पास दो सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए। हादसे में एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई जबकि उसे देख रहे दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस दौरान कुल तीन लोग चोटिल हो गए।
मामला मंगलवार का है जब हापुड़ से गढ़ की ओर माल से लदी एक पिकअप जा रही थी जिसके टायर में अचानक पंचर हो गया। चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वह अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया। इस दौरान उसमें लदा माल सड़क पर बिखर गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को सीधा करने का प्रयास कर रही थी तभी गढ़ से हापुड़ जाने वाले मार्ग पर दो बाइकों पर सवार लोग हादसा देख रहे थे। दोनों बाईकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दौरान बाइक सवार हाईवे पर गिर गए। इसके बाद मौके पर मौजूद टीम ने तुरंत यातायात को रोका और घायलों का हाल जाना। पुलिस ने चोटिल लोगों का हाल जाना और वाहनों को हाईवे से हटवाया जिसके बाद यातायात व्यवस्था सुचारू हुई।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
