हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव श्यामपुर में 11 अक्टूबर को रास्ता पूछने के बहाने बाइक सवार दो बदमाशों ने गांव श्यामपुर निवासी अतुल पुत्र सेंसर पाल पर फायरिंग कर दी थी। इससे पहले 24 जुलाई को सेंसर पाल पर फायरिंग का मामला सामने आया था। दोनों मामलों में वांछित चल रहे 25-25 हजार के दो आरोपियों को देहात थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम 24 वर्षीय गुल्लू उर्फ शिवांशु शर्मा पुत्र नरेंद्र शर्मा निवासी जरोठी रोड नवदुर्गा कॉलोनी थाना हापुड़ देहात तथा 23 वर्षीय सुशांत उर्फ विक्की उर्फ कबूतर पुत्र अनिल कुमार निवासी अनुज विहार थाना हापुड़ देहात है। गिरफ्तार किए गए गुल्लू के कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल तीन जिंदा कारतूस तथा सुशांत से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस तथा एक ब्रेज़ा गाड़ी को बरामद किया है। आरोपियों को पुलिस ने गोल चक्कर से करीब 50 मीटर पहले बाबूगढ़ की ओर चौकी क्षेत्र ततारपुर से गिरफ्तार किया है।
मुख्य आरोपी पहले हो चुका है गिरफ्तार:
इस प्रकरण में पुलिस मुख्य आरोपी फौजी अभिषेक उर्फ सैंकी निवासी गांव श्यामपुर को 11 दिसंबर तथा आरोपी के तीन साथी हापुड़ के शिवनगर निवासी पिंकू शर्मा, जरोठी रोड निवासी मनीष और गांव गोहरा आलमगीरपुर निवासी देवेंद्र को 15 नवंबर को गिरफ्तार कर चुकी है।
यह हैं दो मामलें :
जानकारी के अनुसार देहात थाने में 24 जुलाई को एक मुकदमा सेंसर पाल पुत्र नत्थू ने दर्ज कराया था जिसने बताया था कि रात 12:00 वह अपने घर में सोया हुआ था। तभी मोटरसाइकिल पर सवार अभिषेक तथा रविंद्र पुत्र विजेंद्र राय ने मोटरसाइकिल रोक कर पिस्तौल व तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी जिसमें वह बाल-बाल बच गया। इतने में पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस के मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
वहीं 11 अक्टूबर को सेंसरपाल ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसके घर पर दुर्गा पूजन चल रहा था। उसका बेटा अतुल घेर में बैठा हुआ था। तभी बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और उन्होंने मलकपुर जाने का रास्ता पूछा। अतुल कुछ समझा पाता तभी बाइक सवारों ने उस पर फायरिंग कर दी थी। मामले में आरोपियों के तार इन प्रकरणों से जुड़े जिसके बाद आरोपियों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम 30 दिसंबर को घोषित किया गया जिन्हें पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
