हापुड,सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। मंगलवार को प्राधिकरण की टीम ने गढ़मुक्तेश्वर विकास क्षेत्र में कार्रवाई की जिससे अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा रहा। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने गांव गढ़बांगर में मीरा रेती अल्लाहबख्शपुर रोड गढ़मुक्तेश्वर में 6,000 वर्ग मीटर में कुंवर सिंह पुत्र सरप्रीतम सिंह, जय प्रदीप सिंह पुत्र चेतराम सिंह द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग, मोहम्मद खालिद पुत्र मोहम्मद अखलाक अली द्वारा 10,000 वर्ग मीटर में श्री कृष्णा वाली गढ़मुक्तेश्वर में की गई अवैध प्लाटिंग तथा अनुज तोमर पुत्र राजकुमार तोमर द्वारा मेला रोड गढ़मुक्तेश्वर में 5,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। प्रभारी परिवर्तन अंबरीश कुमार शर्मा, अवर अभियंता देशपाल सिंह, पीयूष जैन व प्राधिकरण का सचल दस्ता व पुलिस बल के सहयोग से अवैध निर्माण पर कार्रवाई की।