हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के शंकरगंज में चल रही शिव महापुराण कथा के तीसरे दिन भगवान भोलेनाथ की बारात निकाली गई जिसमें सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। यह बारात यात्रा बालाजी मंदिर स्वर्ग आश्रम रोड से शुरु होकर विभिन्न गलियों से होते हुए इंद्रलोक कॉलोनी के रास्ते कथा स्थल पर संपन्न हुई। भोलेनाथ की बारात में भगवान गणेश जी, भगवान राधा लक्ष्मी जी, भोले और माता पार्वती की भव्य झांकी निकाली गई। इस दौरान यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर माहौल भक्तिमय हो गया। परम पूज्य पंडित श्री मोहित भारद्वाज जी ने शिव पार्वती विवाह का प्रसंग सुनाया। इस दौरान शिव पार्वती की झांकी भी निकाली गई।
हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166

