चोरों ने स्कूल का ताला तोड़कर जमकर मचाया तांडव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव भदस्याना स्थित स्कूल को चोरों ने अपना निशाना बनाया जहां बीती रात चोरों ने स्कूल में रखे कीमती सामान को चुरा लिया। चोरों ने इस दौरान सारा सामान यहां-वहां बिखेर दिया। बुधवार की सुबह जब स्टाफ स्कूल में पहुंचा तो सामान बिखरा देख उसके होश उड़ गए। इसके बाद उसने पुलिस को मामले से अवगत कराया। चोरों की इस हरकत से क्षेत्रवासियों में बेहद नाराज़गी है।
भदस्याना स्थित स्कूल में बीती रात चोर घुसे जिन्होंने जमकर तांडव मचाया। बुधवार की सुबह जब स्टाफ स्कूल पहुंचा तो सारा सामान अस्त व्यस्त था, कुर्सियां भी गिरी हुई थी। अलमारी में रखी कॉपी-किताबें बिखरी हुई थी। जगह-जगह कागजों के ढेर को एकत्र कर उनमें आग भी लगाई गई थी। जब सुबह लोग पहुंचे तो राख व बिखरा सामान देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867

