पिलखुवा: मंदिर में हुई चोरी से श्रद्धालु नाराज
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौंसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं। चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं जिससे लोगों में बेहद नाराजगी है। चोरों ने अब पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दशरथपुरा अशोक नगर में स्थित बाबा मोहन राम मंदिर को अपना निशाना बनाया। अज्ञात चोर मंगलवार की देर रात मंदिर पहुंचे और मंदिर की चोटी पर लगे पीतल के कलश और त्रिशूल को चोरी कर लिया। वहीं चोरों ने मंदिर परिसर के कमरे का ताला तोड़ा और भीतर दाखिल हुए लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। बाबा मोहन राम मंदिर के पुजारी मुकेश भगत ने बताया कि जब भक्त बुधवार की सुबह मंदिर पहुंचे तो टूटा ताला देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने चोरी की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि पिछले एक वर्ष के भीतर मंदिर में चार बार चोरी हो चुकी है लेकिन पुलिस ने कुछ खास कार्रवाई नहीं की।
बाबा मोहन राम मंदिर में हो रही चोरी से श्रद्धालुओं में बेहद नाराजगी है जिनका कहना है कि क्षेत्र में चोरों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। चोरों ने पिछली बार इनवर्टर, बैटरी, पीतल के घंटे, जोत, तांबे का नाग, आरती का घंटा आदि चोरी कर लिया था। इस बार भी चोरों ने चोरी की है। पुलिस जल्द से जल्द मामले का पर्दाफाश करें।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601

