प्रवीण हत्याकांड: चाकू के साथ मुख्य आरोपी गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात पुलिस ने गांव काठीखेड़ा में हुई गौतमबुद्ध नगर निवासी प्रवीण की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी का नाम अंकित पुत्र जयकरण निवासी गांव काठीखेड़ा थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड़ है। पुलिस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
ज्ञात हो कि 13 मार्च की शाम को गौतमबुद्ध नगर के थाना दनकौर के गांव नवादा का प्रवीण अपने दोस्त और उसके चचेरे भाई के साथ देवर व भाभी का विवाद सुलझाने के लिए गांव काठीखेड़ा आया था जहां आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीट-पीट कर प्रवीण की हत्या कर दी थी। उसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने तीन दिन पहले गांव काठी खेड़ा आरोपी विजेंदर और मोहित को गिरफ्तार किया था जिसके पश्चात पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मंगलवार को मुख्य आरोपी अंकित को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181
