हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में ब्लैक मनी के प्रोपर्टी में निवेश की एक ओर खबर मिली है। यह मामला अतरपुरा चौपला का है।
सूत्रों के अनुसार हापुड़ के अतरपुरा चौपला पर एक दुकान 120 गज में है, जो करीब 5 करोड़ रुपए में बिकी। परचेंजर ने दुकान खाली कराने का एक करोड़ दिया। यानि कि यह दुकान परचेजर 6 करोड़ में खरीदी है, अन्य खर्चे अलग है।
अतरपुरा चौपला पर दुकान की खरीद-बेच से साफ जाहिर है कि चौपला पर जमीन के दाम पांच लाख रुपए गज से भी अधिक है। यह कालेधन के निवेश का एक और उदाहरण है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065

