Sunday, April 20, 2025
Google search engine
HomeHapur News | हापुड़ न्यूज़हापुड में यू. पी. बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओ का मूल्यांकन शुरू

हापुड में यू. पी. बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओ का मूल्यांकन शुरू









हापुड में यू. पी. बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओ का मूल्यांकन शुरू
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): यूपी बोर्ड की इटंर तथा हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओ के मूल्यांकन का कार्य बुधवार को हापुड में प्रारंभ हो गया। दिल्ली रोड स्थित एस एस वी इंटर कालेज मे इटंर तथा मेरठ रोड के एस एस के इन्टर कालेज में हाईस्कूल बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन कार्य सी सी टी वी कैमरो की निगरानी मे शुरू हुआ, जो 2 अप्रैल तक चलेगा। एस एस वी इंटर कालेज के मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी एंव कालेज प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग ने बताया कि इस केन्द्र पर इंटर बोर्ड की 67 हजार उत्तर पुस्तिकाओ का मूल्यांकन कार्य होना है जिसमे से 32 हजार उत्तर पुस्तिकांए प्राप्त हो चुकी हैं।इस कार्य मे 61 उपप्रधान तथा 590 परीक्षको को लगाया गया है। सभी उपप्रधानो तथा परीक्षको को बैठक आयोजित कर मूल्यांकन सम्बन्धी दिशानिर्देश दे दिए गए हैं।एस एस के इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य एंव मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी प्रभु दयाल जयंत ने बताया कि इस केन्द्र पर 1लाख 13हजार हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओ का मूल्यांकन कार्य होगा जिसे 31 उपप्रधान और 266 परीक्षक सम्पन्न करेंगे। मूल्यांकन कार्य मे पूर्ण पारदर्शिता और गोपनीयता बरती जाएगी।दोनो मूल्यांकन केन्द्र पर एक-एक स्टेटिक मैजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400




RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!