हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली पुलिस ने शागौन व कीमती पेड़ों को काटकर लकड़ी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार तस्करों को दबोचा है जिनके कब्जे से पुलिस ने थाना सिंभावली व बाबूगढ़ क्षेत्र से चोरी की गई शत-प्रतिशत शागौन की 12 लाख रुपए कीमत की लकड़ी, 4050 रुपए नकद, अवैध असलहा, घटना में इस्तेमाल टाटा पिकअप और दो आरी मय ब्लेड बरामद किया है। आरोपी पेड़ों की कीमती लकड़ी काटकर उन्हें बेचकर आर्थिक मुनाफा कमाते थे। बरामद कीमती लकड़ी हापुड़ में भी बिकने के लिए लाई जा रही थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम शकील पुत्र मोहम्मद समी निवासी गांव गंगू नगला थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर, रहीस पुत्र फकरुद्दीन निवासी गांव अशगरीपुर थाना नूरपुर जनपद बिजनौर, नाजिम पुत्र मोहम्मद शमी निवासी गांव पूरनपुर थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर और माजिद पुत्र काला निवासी गांव मोहल्ला रवापुरी साहनपुर थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने मंगलवार को हापुड़ में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार किए गए शकील के खिलाफ पांच, नाजिम के खिलाफ चार मुकदमे पंजीकृत हैं। बता दें कि सिंभावली तथा बाबूगढ़ थाना क्षेत्र से शागौन के पेड़ों का कटान कर लकड़ी चोरी का मामला सामने आया था जिसके बाद टीम मामले की जांच में जुटी और सिंभावली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने गढ़मुक्तेश्वर व बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में पहले भी पेड़ काटने व लकड़ी चोरी करने की घटनाएं की है। आरोपियों के खिलाफ जनपद हापुड़ और बिजनौर में चोरी व आर्म्स एक्ट आदि से संबंधित करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने थाना सिंभावली व बाबूगढ़ से चोरी की गई शत-प्रतिशत 12 लाख रुपए कीमत की 26 कुंतल लकड़ी, 4,050/- रुपए के नकदी, अवैध तमंचा मय जिंदा कारतूस, आरी मय ब्लेड, घटना में इस्तेमाल टाटा पिकअप बरामद की है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500

