5,430 जोड़ी नकली जूते व 110 लीटर अवैध शराब की नष्ट

0
262







हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पर माल निस्तारण अभियान के अंतर्गत माल मुकदमाती से सम्बन्धित 181 कट्टे गोल्ड स्टार मार्का (नकली) कुल 5430 जोडी जूते गोल्ड स्टार व 4460 अधबने जूते गोल्डस्टार मार्का (नकली) व 22 विभिन्न अभियोगों से बरामद लगभग अवैध देशी शराब  को न्यायालय के आदेश के अनुपालन में बुधवार को पुलिस नष्ट किया। बाबूगढ़ थाने पर पंजीकृत कुल 23 अभियोगों से संबंधित माल को नष्ट किया गया। 22 अभियोगों से जुड़ी करीब 110 लीटर अवैध शराब और कॉपीराइट ट्रेडमार्क एक्ट से संबंधित भारी मात्रा में गोल्ड स्टार के नकली जूते को जेसीबी मशीन की मदद से गड्डा खुदवा कर नष्ट किया गया।

हापुड़: PPF, सेरेमिक कोटिंग, टेफलॉन कोटिंग आदि के लिए संपर्क करें: 9759684646




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here