पोस्टमार्टम में नहीं हुआ नईम की मौत का खुलासा, बिसरा प्रयोगशाला भेजा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के रजवाहे में तैरता मिला नईम के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का सही पता नहीं लग सका है। ऐसे में बिसरा सुरक्षित करते हुए उसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।
ज्ञात हो कि रविवार की शाम को सिखेड़ा गांव के रजवाहे में ग्रामीणों की नजर एक व्यक्ति के शव पर पड़ी जो कि रजवाहे में तैर रहा था। शव दिखने की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला जिसकी पहचान गाजियाबाद के थाना मसूरी के गांव निगरावठी के नईम पुत्र रहीम के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण का पता नहीं चल सका। ऐसे में बिसरा सुरक्षित कर प्रयोगशाला भेजा गया है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

