तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाया पिंजरा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने बुकलाना के जंगल में पिंजरा लगाया है। दरअसल ग्रामीणों का दावा है कि क्षेत्र में तेंदुआ है जो लगातार लोगों पर हमला कर रहा है। तीन दिन से वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में लगी थी लेकिन तेंदुआ हाथ न आने पर मंगलवार को वन विभाग की टीम ने बुकलाना में पिंजरा लगाया है।
गांव बुकलाना, धनपुरा, नवादा के जंगल में तेंदुआ लगातार ग्रामीणों के सामने आ रहा है। गांव वालों का दावा है कि तेंदुए ने कुछ लोगों पर हमला भी किया है जिससे क्षेत्रवासियों में दहशत की स्थिति बनी हुई है। वनविभाग की टीम पिछले तीन दिन से लगातार बुलाना, धनपुरा, नवादा व आसपास के गांव में अभियान भी चला रही है लेकिन तेंदुआ हाथ नहीं आया। अब तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483

