पटाखा छोड़ने वाली बाइकों से वसूला डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नये साल के आने से पहले पुलिस व ट्रैफिक पुलिस ने जनपद हापुड भर में ऐसी बाइकों के खिलाफ अभियान चलाया जो पटाखा छोड़ते हुए सड़क पर दौड़ रही है।पुलिस ने 49 बाइक को सीज किया तथा 220 बाइक से करीब डेढ़ लाख रुपए का शमन शुल्क वसूला गया।
ऑपरेशन पटाखा अभियान जनपद हापुड के कप्तान कुंवर ज्ञानंजय सिंह की अगुवाई में चलाया गया।हापुड़ पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाकर पटाखा छोटने वाली बुलेट व मोटरसाईकिलों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आए है। पुलिस ने बताया कि अभियान के तहत 49 बुलेट को सीज किया गया है तथा 220 बाइक से एक लाख 56 हजार 50 रुपए का जुर्माना वसूला गया तथा बुलेट मोडी फाइड साइलेंसर उतारे गये है।पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214