पनीर से भरी पिकअप लूटने वालों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दो गिरफ्तार व दो फरार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस की मंगलवार की तड़के पनीर से भरी बुलेरो पिकअप गाड़ी लूटकर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान हुई इस फायरिंग से एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश सहित पुलिस ने दो को दबोच लिया है जिनके कब्जे से पुलिस ने पनीर से भरी बुलेरो पिकअप गाड़ी, दो अवैध तमंचे मय दो जिंदा तथा दो खोखा कारतूस बरामद किया है। दो बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कॉम्बिग कर रही है। गिरफ्तार किए गए और आरोपी ने अपना नाम राहुल पुत्र प्रेमपाल निवासी गांव भैसोड़ा थाना स्याना जनपद बुलंदशहर और श्रवण पुत्र मूलचंद निवासी शिवपुरी कॉलोनी थाना स्याना जनपद बुलंदशहर बताया है। क्षेत्राधिकार स्तुति सिंह ने बताया कि फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम कांबिंग कर रही है।
दरअसल सोमवार की रात बदमाशों ने पनीर से भरी बुलेरो पिकअप गाड़ी को लूटने की योजना बनाई। उन्होंने बोलेरो के चालक के साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया। सूचना पर पुलिस एक्टिव हो गई जिसके बाद उसने आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए राहुल के खिलाफ लूट और आर्म्स एक्ट आदि से संबंधित करीब तीन अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601