हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रविवार की रात हापुड़ की इस सीजन की सबसे सर्द रात रहने की वजह से लोगों को ठिठुरन भरी सर्दी का सामना करना पड़ा। मजबूरी में ही लोग घरों के बाहर दिखाई दिए। रविवार से पहले हुई दो दिन बारिश, साथ ही पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण लोगों की कंपकंपी छूट रही है। रविवार को न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई जिसके चलते दो डिग्री गिरकर न्यूनतम तापमान छह डिग्री तक रह गया। इस दौरान लोग घरों में ही कैद रहे।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़