
भाई दूज पर विशेष-बहन को भाई ने किडनी देकर मिसाल प्रस्तुत की
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भाई दूज पर भाई-बहन परन्तु जनरद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव झड़ीना में भी 10 साल पहले भाई ने बहन को किडनी देकर जीवन स्था रक्षा की मिसाल पेश की थी
गांव झड़ीना के स्वर्गीय किसान लटूर सिंह त्यागी की बड़ी बेटी रेनू त्यागी की शादी विकासपुरी दिल्ली में हुई है। करीब 10 साल पहले बीमार होने के बाद उसकी किडनी में इंफेक्शन हो गया। 2022 में 95 प्रतिशत किडनी खराब हो गई। उसने भाई से कहा कि उसे हर हाल में त्यौहार मानना है। बहन की हालत देख कर उसके छोटे भाई अतुल त्यागी ने दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में किडनी डोनेट कर दी।
“मिठास द पेठा शॉप” आपके लिए लेकर आए हैं 25 से अधिक पेठे की वैरायटी: 9720932379, 9456458713

























