
कप्तान अचानक बहादुरगढ़ थाना पहुंचे, भौचक्के रह गए पुलिस वाले
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के कप्तान कुंवर ज्ञानंजय सिंह गुरुवार को अचानक थाना बहादुरगढ़ जा पहुंचे। थाना परिसर में कप्तान की गाड़ी रुकते ही पुलिस वाले भौचक्का रह गए।
हापुड़ कप्तान ने थाने के अभिलेख, मालखाना, हवालात, महिला हेल्प डेस्क और कंप्यूटर कक्ष का गहनता से निरीक्षण किया। रिकॉर्ड केरख-रखाव और सफाई व्यवस्था को लेकर संतोष जताया, साथ ही आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। एसपी ने थाने में तैनात पुलिसकर्मियों से वार्ता कर उनकी ड्यूटी, कार्यशैली और क्षेत्र की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण, महिला सुरक्षा, साइबर, अपराध और सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाने के परिसर की स्वच्छता, शस्त्रागार और आवासीय व्यवस्था की भी जांच की। उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि पुलिसकर्मी आमजन से शालीन व्यवहार करें और क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए ताकि आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रहे। उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
फेस्टिव सीजन में रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बाजार से खरीदें लेटेस्ट कलेक्शन: 9927870069


























