
पिलखुवा: इन-हाउस कैफे में लगी भयंकर आग, जलकर हुआ राख
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के हाईवे किनारे स्थित इन-हॉउस कैफे में शुक्रवार की तड़के भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी जिसने पूरे कैफे को जलाकर राख कर दिया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कैफे के अंदर रखा सारा सामान, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख हो चुके थे। अनुमान है कि लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
कैफे संचालक रोहन और हर्षित ने बताया कि आग की चपेट में आने से भारी नुकसान हुआ है। करीब 50 से 60 लाख रुपए का नुकसान हो गया। आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। गनीमत रही कि इस दौरान किसी प्रकार की जान हानी नहीं हुई। हालांकि दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया। तब तक भारी नुकसान हो चुका था। मामले की जांच जारी है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

























