हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमण लगातार अपने पैर पसारता ही जा रहा है। जिले में बुधवार की रात को तीन और कोरोना मरीज मिलने से बुधवार को मिले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 21 बढ़कर 24 हो चुकी है। (ehapurnews.com)
24 मरीजों का विवरण इस प्रकार है:
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ से पांच कोरोना मरीज, ब्लॉक धौलाना के पिलखुवा से एक कोरोना संक्रमित मरीज, नई मंडी हापुड़ से तीन, आदर्शनगर हापुड़ से एक, गांव ब्रहम्नान से एक, आर्यनगर हापुड़ से एक, सुभाष नगर से पांच, तारामिल से दो, शिवपुरी से तीन तथा धौलाना ब्लॉक के गांव सौलाना से दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। (ehapurnews.com)
जनपद हापुड़ में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 217 है जबकि 716 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
नील गगन: कच्ची घानी सरसों तेल, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल:

अब घर बैठे पाए अपनी रोजाना की ज़रुरत की चीजें. FREE HOME DELIVERY, बस कॉल करें: 7302805950
