
धर्म स्वातंत्र्य कानून के समर्थन में नौजवानों का धरना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):धर्मांतरण के विरोध में बुधवार को सैकड़ों हिंदु नौजवानों ने हापुड़ के अतरपुरा चौपला पर स्थित डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा व नगर पालिका परिषद हापुड़ पर धरना देकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी नौजवान हाथों में बेनर व तख्तियां लिए थे। जिन पर लिखा था हमे धर्म बदलने की स्वतंत्रता नहीं धर्म में सुरक्षित रहने की स्वतंत्रता चाहिए।
भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज हापुड़ की अगुवाई में दिए जा रहे धरना स्थल पर वक्ताओं ने कहा कि धर्म स्वांतत्र्य कानून भारत की रक्षा है। इसमें हिंदु समाज का ही नहीं यह भारतीय समाज का रक्षक है। उन्होंने स्वातंत्र्य कानून का समर्थन करने की घोषणा की।
हापुड़: दिल्ली रोड पर खुल गया 99 स्टोर हापुड़ सदर बाज़ार, सारा माल 99/- में

























