
देश का विकास प्रगति के पथ परः राजेंद्र
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के भूतपूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बुधवार को हापुड़ में कहा कि विपक्षी दलों के पास शोर शराबे के अलावा देश के विकास की कोई योजना नहीं है जबकि केंद्र की भाजपा के पास सन-2047 तक का देश के विकास हेतु योजनाओं का ब्लूप्रिंट तैयार है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश में बह रही विकास की धारा से परिवर्तन देश के अंदर दिखाई दे रहा है। जीएसटी 2 का लाभ आम उपभोक्ता तक पहुंच रहा है। उन्होंने व्यंग्यात्मक भाषा में कहा कि कांग्रेस के समझदार तो भाजपा में आ गए हैं। गरीबी हटाओ का नारा देने वाली कांग्रेस गरीबों नहीं हटा सकी और गरीबी हटाने का काम भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। भूतपूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा पर आयोजित व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।
हापुड़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि लंबे समय तक देश व प्रदेश की सत्ता पर काबिज करने वाले विपक्षी दलों ने इतने विकास कार्य नहीं करें जितने अल्प समय में केंद्र की मोदी व प्रदेश में योगी सरकार ने कराए हैं।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)

























