
कपूरपुर में बाइक सवार दंपति हादसे का शिकार, पत्नी की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र में बुधवार को हुए सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। महिला की पहचान 26 वर्षीय आराधना पत्नी हरिओम निवासी गांव भटियाणा के रूप में हुई है जो अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रही थी। ट्रक की चपेट में आने से सड़क हादसा हुआ जिसमें आराधना की दर्दनाक मौत होगी जबकि उसका पति घायल हो गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक महिला के परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया। हालांकि पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया है और ट्रक को सीज कर दिया।
मामला बुधवार की सुबह का है जब आराधना बाइक पर सवार होकर अपने पति के साथ कहीं जा रही थी। जैसे ही वह कपूरपुर क्षेत्र में नहर पुलिया के पास पहुंची तो सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। सड़क हादसा इतना भयानक था कि आराधना सड़क पर गिर गई जिसे ट्रक ने कुचल दिया और उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में पति घायल हो गया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव में कोहराम मचा है।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com

























