हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बाबूगढ देहात में आयुष मंत्रालय स्वास्थ्य विभाग के अधीन योग एवं वैलनेस सेंटर पर सोमवार को योग शिविर का भव्य आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान कुलदीप एवं डा0 फैजल (सी एच ओ) के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।योग वैलनेस केन्द्र योग प्रशिक्षक मोहित शर्मा ने जीवन में योग के महत्व को बताते हुए वज्रासन, ताड़ासन आदि आसनों के साथ-साथ पानी पीने के सही तरीके से बारे में भी जानकारी दी। योग शिविर में आशा बहनों एवं आंगनवाड़ी बहनों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। ग्राम प्रधान कुलदीप ने ग्रामवासियों को नियमित योग करने के लिए शपथ दिलाई । डा0अंजली सी एच ओ के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। योग वैलनेस योग प्रशिक्षिका निशा त्यागी ने जीवन में योग के महत्व को बताते हुए दैनिक आसनों के बारे में भी जानकारी दी।
CALL TANARA DESIGNS FOR INTERIORS, FURNITURE, DECOR @ 7457852854
