हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मौहल्ला चाहकमाल में एक कुत्ता मृत अवस्था में पड़ा है। मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने देखा कि सड़क किनारे एक कुत्ता मृत पड़ा है जिसमें कीड़े पड़ गए हैं। इसके साथ ही गंदी बदबू से लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। मौहल्ला चाह कमाल कानून गोयान पुराना बाजार हापुड़ में रह रहे लोगों की मांग है कि संबंधित विभाद जल्द से जल्द इस कुत्ते को उठाए वरना लोग बीमार पड़ सकते हैं।
Raymond से खरीदें शादी के कपड़ें, 15% तक छूट, 8791513811

