महिलाओं ने गायों को गुड़ खिलाया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):लायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में हापुड के गढ़ रोड स्थित गौशाला में महिलाओ ने गौ वंशों को चारा ,गुड़ आदि खिलाकर पुनीत कार्य किया और गौ संरक्षण का संकल्प लिया।संस्था की अध्यक्ष डा आराधना बाजपेई ने कहा कि गाय भारतीय संस्कृति में एक पूज्यनीय प्राणी है। यह समृद्धि एवं मातृत्वपूर्ण स्नेह का प्रतीक है।इसका आध्यात्मिक एवं आर्थिक दोनों से ही गहरा संबंध है।
पारुल जिंदल ने कहा कि गाय एक अत्यंत कोमल एवं शांतचित्त प्राणी है। यही कारण है कि यह सभी जनों में प्रिय प्राणी है।कोषाध्यक्ष आरती सिंघल ने कहा कि गाय का हिंदू अनुष्ठानों एवं त्योहारों में बड़ा महत्व है।कहा गया है कि गाय में तेंतीस कोटि देवता निवास करते हैं।इस अवसर पर गरिमा त्यागी,नीतू गर्ग,डा सीमा सिंह,मनीषा शर्मा,दीपिका ,आरती सिंघल,पारुल जिंदल,मंजू गर्ग उपस्थित थे।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़