वेदी प्रतिष्ठा भगवान विराजमान करने के समारोह को भव्यता प्रदान करें
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): आचार्य विधासागर जी महाराज की शिष्या जैन साध्वी सविता दीदी तथा माया दीदी का हापुड मे मगंल प्रवेश हुआ। आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार पर जैन भक्तों को प्रवचन करते हुए बाल ब्रह्मचारिणी जैन साध्वी सविता दीदी ने कहा हापुड जैन समाज का सौभाग्य है कि उन्हें वेदी प्रतिष्ठा कर उस पर भगवान जी को विराजमान करने का पुनीत सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। सम्पूर्ण जैन समाज एकता से इस समारोह को भव्य, दिव्य स्वरूप प्रदान करे। सम्पूर्ण समारोह की सुन्दर रूपरेखा तैयार कर कार्य का विभाजन करें,सभी को कुछ न कुछ काम सौंपे,4 दिसम्बर को आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार से भगवान की प्रतिमा को रथ मे विराजमान कर महिलाओ की घट यात्रा सुन्दर बैंडबाजे के साथ शंकर गंज मन्दिर तक ले कर जांए, वेदी प्रतिष्ठा, याग विधान पाठ, वेदी पर भगवान जी को विराजमान करने मे उत्साहपूर्वक बड़ी संख्या मे भाग लें।उन्होंने कहा कि आत्मा की शुद्धि के लिए आगम देवप्रभु की शरण मे जाना आवश्यक है।
नित्य देवदर्शन, णमोकार महामंत्र की साधना आवश्यक है। हम भगवान आदिनाथ तथा भगवान महावीर के वंशज हैं,उनकी शिक्षाओ को जीवन मे अपनाकर अपने जीवन को धन्य बनाये। जैन साध्वी ने मन्दिर कैमटी के पदाधिकारियो से समारोह की विभिन्न व्यवस्थाओ के बारे मे विस्तृत चर्चा की। जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन ने बताया कि शंकर गंज मन्दिर की अलग से कैमटी नही बनाई गई है, आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर की कैमिटी ही शकर गंज मन्दिर का संचालन करेगी। संरक्षक सुधीर जैन, प्रमोद जैन, इन्जीनियर सतीश कुमार जैन, उपाध्यक्ष नितिन जैन एंव पुलकित जैन, महामंत्री अशोक जैन ,मंत्री आकाश जैन, राजेश जैन, सुरेश चन्द जैन, सुखमाल जैन, रेणुका जैन, सरोज जैन, मंजू जैन, मगन जैन, गरिमा जैन, अनिल जैन क्राकरी वाले, अर्चित जैन, राजीव जैन, हिमांशु जैन, अंकुर जैन आदि उपस्थित थे।