बृजघाट पर नेह नीड़ के छात्रावास भवन का लोकार्पण 18 दिसम्बर को
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): नेह नीड़ परिसर बृजघाट में श्री रामानन्द गुप्ता छात्रावास के भवन का लोकार्पण एवं नेह नीड़ के चतुर्थ वार्षिकोत्सव 18 दिसंबर 2024, दिन बुधवार को प्रातः 11 बजे होगा।
इस अवसर पर भागवत कथा व्यास पूज्य अनिरुद्धाचार्य जी महाराज,अंतर्राष्ट्रीय श्री रामचरित मानस मर्मज्ञ पूज्य अतुल कृष्ण जी महाराज तथा राष्ट्रीय सेवा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री सुधीर कुमार ने अपनी उपस्थिति की स्वीकृति प्रदान की है।यह जानकरी कन्हैया लाल,संस्थापक न्यासी, नेह नीड़ ने दी है।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851