ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव बहिष्कार की धमकी दी

0
223
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़ सीमन (ehapurnwes.com):थाना पिलखुवा के गांव गालंद में डंपिंग ग्राउंड के विरोध में नागरिकों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। अब ग्रामीणों ने विधानसभा का बहिष्कार करने की धमकी दी है। ग्रामीणों की मांग है कि डंपिंग ग्राउंड को अन्यत्र ले जाया जाए। बता दें कि गांव गालंद में डंपिंग ग्राउंड बनाया गया है, जहां नगर निगम गाजियाबाद के वाहन कूड़ा -करकट डाल रहे हैं और गांव गालंद, खिचरा, लाखन, छिजारसी, पीपलेडा आदि के ग्रामीण विरोध कर रहे हैं और तीन अक्टूबर से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्राम प्रधान सोनू चौधरी का कहना है कि डंपिंग ग्राउंड से ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा और डंपिंग ग्राउंड को तुरंत हटाया जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो वे आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

फैंसी पर्दे, कम्बल, कवर लेने के लिए कॉल करें: 9219704400, 8954121314, 9219786000