ग्रामीणो ने गांव श्यामनगर की समस्याओं को उठाया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के पास के गांव श्याम नगर के भूतपूर्व प्रधान राजवीर सिंह भाटी ने बुधवार को एडीएम संदीप कुमार से भेंट कर गांव की समस्याओ के हल की मांग की और एक ज्ञापन दिया।उनकी प्रमुख मांग है – ग्राम-श्यामनगर स्कूल से रेलवे फाटक प्रीत विहार तक लगभग 500 मीटर जर्जर काली सडक मार्ग का पुनः निमार्ण कराया जाय। रेलवे फाटक 762 के पास बनाये जाने आले अन्डर पास की चौडाई 5 मीटर को बढ़ा कर अन्डर पास सोधा बनाया जाप 5 चौ. कम है। ग्राम-श्यामनगर से मोदीनगर रोड को ब्रहमा देवी स्कूल के पास जोड़ने वाले सर्माक मार्ग मिनी बाईपास के बीच में पड़ने वाले खडौली छोईया को पार करन के लिए रेलवे पुल निमार्ण कराया जाय। इस मौके पर अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
