वीसी ने लोगों की समस्याएं सुनी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एचपीडीए ने वीसी डॉक्टर नितिन गॉड ने शुक्रवार को आनंद विहार आवासीय योजना के एम ब्लॉक में आ रही समस्याओं को सुना। मौके पर पहुंचे वीसी ने निरीक्षण भी किया और लोगों का आश्वस्त किया कि जल्द ही समस्या का समाधान होगा।
आनंद विहार आवासीय योजना के एम ब्लॉक में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। कूड़ा कलेक्शन करने के लिए कोई सफाई कर्मी नहीं आता।ईहापुड़ न्यूज़ ब्लॉक में विद्युत पोल पर स्ट्रीट लाइट लगी हुई है लेकिन वह चालू अवस्था में नहीं है। अधिकांश लाइटें खराब पड़ी है। सड़क का हाल भी बेहद खराब है। सड़के जर्जर अवस्था में है। ऐसे में समस्याएं उठ रही थी जिसके बाद वीसी मौके पर पहुंचे और उन्होंने निरीक्षण किया।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244
