किसानों को गन्ने का मिला 11 करोड़
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): 19 जून को सिंभावली शुगर मिल ने किसानों को 10.75 करोड़ रुपये का बकाया गन्ना भुगतान कर दिया है। मिल ने वर्तमान पेराई सत्र का 192.38 करोड़ का भुगतान करने का दावा किया है। वर्तमान पेराई सत्र का 275 करोड़ बकाया बचा है। जिसको जल्द ही भुगतान किया जाने का आश्वासन दिया है।
सिंभावली मिल ग्रुप में एनसीएलटी कोर्ट द्वारा नियुक्त आईआरपी अनुमार ने प्रेसनोट जारी कर बताया है कि कुछ बेवजह आधारहीन वाते मिल के भुगतान के लिए की जा रही है। जबकि हमारी मिलने 19 जून को 10.75 करोड़ का भुगतान किसानों को करते हुए कुल 192.38 करोड़ का भुगतान कर दिया है। दोनों मिलों का पिछले तथा इस वार का कुल 500 करोड़ रुपये किसानों के दे दिया है। जबकि सिंभावली मिल-व्रजनाथपुर का 2023-24 का 300 करोड़ दिया था। वर्तमान में 34 प्रतिशत भुगतान कर चुके हैं। मिल द्वारा मई महीने में हड़ताल के चलते चीनी बिक्री पर प्रभाव पड़ा जिसमें संगठनों ने भी हड़ताल में हिस्सा लिया था। मई माह का कोटा 125840 के स्थान 124085 कुंतल ही बिक पाई। इसके अलावा पिछले साल सितंबर में चीनी में नमी होने के कारण नहीं बिक रही थी। नमी के कारण चीनी बाजार में 2484 करोड़ की बिकी जबकि मिल पर आरोप लगा कि 21 करोड़की बेची थी। जिसकी शासन ने जांच कराई और रिपोर्ट भी जा चुकी है। एक जून को बोले हापुड़ में 293 करोड़ भुगतान की मांग सरकार से की गई थी।
जिसके बाद मिल ने करीब 18 करोड़ का भुगतान कर दिया है। वर्तमान पेराई सत्र का भुगतान चीनी बेचकर पूरा किए जाने का दावा किया है। वर्तमान पेराई सत्र का 275 करोड़ बकाया बचा है। भुगतान किया जाने का आश्वासन दिया है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
