वंदेमातरम एक्सप्रेस ट्रेन का हापुड में होगा ठहराव

0
175









वंदेमातरम एक्सप्रेस ट्रेन का हापुड में होगा ठहराव
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने सोमवार को केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने बातचीत के दौरान मेरठ से लखनऊ जाने वाली वन्देभारत एक्सप्रेस ट्रेन का हापुड़ में स्टॉपेज किये जाने का अनुरोध किया।पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि हापुड़ जिला मुख्यालय होने के साथ ही पश्चिम उत्तर प्रदेश का महत्वपूर्ण नगर है। रेल मंत्री ने जनहित की इस मांग पर सहमति जताते हुए संबंधित अधिकारी को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। रेल मंत्री ने यह भी बताया कि मेरठ से लखनऊ तक जाने वाली वन्देभारत ट्रेन को वाराणसी तक बढ़ाये जाने की योजना पर भी विचार चल रहा है। रेल मंत्री से भेंट के दौरान राजीव अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here