बुढ़ाना में हुए एनकाउंटर में हापुड़ के दो गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बुढ़ाना में हुई पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में तेल चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिसमें हापुड़ के गांव देहरा का तस्लीम व सराफत भी शामिल है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है। आरोपी सड़क किनारे वाहनों से तेल चुराते हैं।
बुढ़ाना के मेरठ करनाल-हाईवे पर पेट्रोल पंप के पीछे जोला गांव के लिंक मार्ग पर बदमाशों के होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तभी पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि बदमाश तेल चोर गिरोह के सदस्य हैं। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए हापुड़ के गांव देहरा निवासी तस्लीम व शराफत, शामली निवासी शुकरयाब, मेरठ के पांचली निवासी इमरान और जेई नंगला निवासी महताब को गिरफ्तार कर लिया।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065