ऑनलाइन कंपनी से 20 मोबाइल चुराने वाले दो पकड़े
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के पिलर नंबर-143 के पास स्थित ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी में चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को दबोचा है। सख्ती से पूछताछ पर आरोपियों ने सच्चाई उगल दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा भी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पिलर नंबर-143 के पास ऑनलाइन डिलीवरी की एक कंपनी से दो कर्मचारी पिछले कुछ समय से फोन और अन्य सामान चोरी कर रहे थे। शक होने पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो चोरी का पता चला। मोहल्ला अचपलगढ़ी के सुशील कुमार ने बताया कि वह इंस्टाकोर्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता है। काफी समय से कर्मचारी डिलीवरी का सामान चोरी कर रहे थे। मामले की जानकारी पर पीड़ित ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की तो पता चला कि मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के बहरानपुर का सुमित व दिल्ली साउथ के सरिता बिहार मदनपुर खादर जेके कॉलोनी का पंकज कंपनी से लोड होने वाली गाड़ियों से सामान चोरी करते दिखे। पूछताछ पर उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया। पिछले दो माह में आरोपियों ने 20 मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान चोरी किया है। उनसे दो मोबाइल फोन व अन्य स्मार्ट वॉच भी बरामद हुई है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
