अवैध रूप से सूअर पालन की शिकायत पर दी धमकी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव चितौली के मां-बेटे को अवैध रूप से सूअर पालन की शिकायत करना भारी पड़ गया। आरोपियों ने उन्हें धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव चितौली निवासी रोबिन कुमार ने बताया कि उसकी मोहल्ले के चंद्रपाल व उसकी पत्नी ने गांव में अवैध तरीके से सूअर पालन किया था। इसके विरोध में मूल निवासियों ने पीड़ित से लोगों के खिलाफ एक शिकायत अधिकारियों को देने के लिए कहा। इसके बाद उसने शिकायत की तो आरोपी रंजिश मानने लगे। 11 मई की दोपहर 12:00 बजे आरोपी पक्ष की कुसुम, संजीव उर्फ संजीव, चंद्रपाल, अंशु और मोनिका ने पीड़ित की मां पूनम देवी के साथ अभद्रता की। इसके विरोध पर आरोपियों ने पीड़ित वह उसकी मां को हत्या की धमकी दी। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400
