यातायात कर्मियों ने दर्जनों वाहन बिना सीज किए कार्यालय में किए खड़े, सीओ यातायात ने लताड़ा
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): सीओ ट्रैफिक स्तुति सिंह ने गुरुवार को मेरठ रोड पुलिस लाइन में स्थित यातायात कार्यालय का औचक निरीक्षक किया। इस दौरान सीओ ने यातायात कर्मियों को जमकर लताड़ा। निरीक्षण में मिली खामियों को देख सीओ ने नाराज़गी ज़ाहिर की। कार्यालय में खड़े वाहनों को दस्तावेजों में सीज ही नहीं किया था। ऐसे में कई सवाल खड़े हो रहे हैं जिसके चलते सीओ यातायात का पारा चढ़ गया और उन्होंने यातायात कर्मियों को जमकर लताड़ा। साथ ही स्पष्टीकरण भी मांगा लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर यातायात पुलिस कर्मी हाथ बांधकर खड़े हो गए।
जानकारी के अनुसार हापुड़, पिलखुवा से यातायात पुलिस ने ऑटो पकड़कर पुलिस लाइन में जमा कर दिए लेकिन कागज़ी कार्रवाई पूरी नहीं की। यातायात पुलिस ने ना तो वाहनों को सीज किया और ना ही वाहन स्वामी के हवाले किया। ऐसे में जब ई-रिक्शा व ऑटो चालक मौके पर पहुंचे तो वह यातायात कर्मियों से हाथ जोड़कर वाहन छोड़ने की विनती करने लगे। तभी सीओ यातायात स्तुति सिंह मौके पर पहुंची जिन्होंने देखा कि कार्यालय में खड़े किए गए 10 थ्री व्हीलर और कई ई-रिक्शा को सीज ही नहीं किया गया है। ऐसे में अनियमितता मिलने पर उन्होंने यातायात कर्मियों को जमकर फटकारा और स्पष्टीकरण मांगा।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी