टोल कर्मियों ने टोल शुल्क न होने पर ले ली चालक की सोने की अंगूठी

0
97








टोल कर्मियों ने टोल शुल्क न होने पर ले ली चालक की सोने की अंगूठी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा का छिजारसी टोल प्लाजा एक बार फिर से विवादों में घिर गया है। कार चालक के पास टोल शुल्क देने के लिए पैसे नहीं थे तो टोल कर्मियों ने उसकी सोने की अंगूठी निकलवाली। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। पीड़ित कप्तान के पास पहुंचा तो एसपी ने पुलिस को जांच के आदेश दिए। उन्होंने तुरंत अंगूठी वापस कराने के निर्देश दिए और टोलकर्मियों को जमकर हड़काया।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के आवास विकास कॉलोनी निवासी अधिवक्ता दीपक चौहान ने बताया कि गांव असौड़ा का असीम चौधरी उनके पास काम करता है। यह मामला एक जून की रात का है जब असीम उनकी कार लेकर उनके छोटे भाई गौरव चौहान को लेने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे जा रहा था। रात करीब 11:30 बजे जब पिलखुवा टोल टैक्स पर पहुंचा तो फास्टटैग से किसी कारण टोल टैक्स नहीं कटा। इसके बाद टोल कर्मी ने कार को आगे जाने नहीं दिया। असीम ने कहा कि उसके पास रुपए नहीं है। इसके बाद टोल कर्मियों ने उसके हाथ की अंगूठी उतरवा ली। सोने की अंगूठी असीम ने दे दी और वापस आकर उसने मामले की जानकारी दीपक चौहान को दी। इसके बाद वह मंगलवार को पिलखुवा थाने पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया। मामला कप्तान के संज्ञान में पहुंचा जिन्होंने आधिकारिक स्तर से जांच करने की बात कही है। वहीं पुलिस ने टोल कर्मियों को हड़काते हुए अंगूठी वापस कराई।

निर्मला देवी इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए करें संपर्क: 8218393381





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here