आज आला हजरत एक्सप्रेस का संचालन देरी से होगा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आला हजरत एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। महरौली और डासना के बीच शनिवार को 4:30 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया है। ऐसे में रेलवे लाइन पर ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम का कार्य किया जाएगा। ब्लॉक के चलते आला हजरत और गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन देरी से चलेंगी। इसके साथ ही अन्य ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित रहेगा। ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने और सिग्नल सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए रेलवे लाइन पर ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम का कार्य किया जा रहा है जिसके चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

